Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon – Free Account Step 2 Step

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Setup

हेल्लो दोस्तो, स्वागत हे आपका आपके और हमारे ब्लॉग mohitprajapati.in पर आज हम आपके लिए लाए हे नया Blog जिसमे हम जानेंगे Amazon Affiliate Program के बारे में की अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम कैसे काम करता है ? कैसे अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं? केसे आप बिलकुल Free में अपना Account बना सकते हो और अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो।

दोस्तो Amazon दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनियों में से एक है जहा प्रति दिन लाखो – करोड़ों लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है According to Google अमेजन एक दिन में 1.6M (13 करोड़) Products बेचता है. लेकिन आप Amazon से शॉपिंग करके के अलावा पैसे भी कमा सकते है, और जिसमे सबसे बाडिया तरीका है. Amazon Affiliate Program जिसकी मदद से कई सारे Blogger, YouTuber, Social Media Creators पैसा कमाते हैं।

दोस्तो Amazon Affiliate Program से पैसे कमाना बहुत आसान है। लेकिन सही तरीका ना पता होने के कारण लोग इस बेहतरीन Platform से पैसा नही कमा पाते, दोस्तो मुझे विश्वास है की अगर आज आप इस ब्लॉग पोस्ट को लास्ट तक अच्छे से पड़ते हो तो आप अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम को पूरी तरह और अच्छे से समझ जाओगे और पैसे भी कमाने लग जाओगे, तो चलिए शुरू करते हैं।

अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम क्या है? ( What is Amazon Affiliate Program )

दोस्तो Amazon Affiliate Program को Amazon Associates भी कहा जाता है और ये Amazon Company का ऐसा प्रोग्राम है जिसकी हेल्प से कोई भी पर्सन, पब्लिशर या कोई भी Amazon के Products को प्रमोट (बेचकर) प्रत्येक बिक्री पर कमीशन प्राप्त कर सकता है, दोस्तो Amazon Affiliate Program ज्वॉइन करके के लिए आपके पास मोबाइल, ब्लॉग, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज, यूट्यूब चैनल का होना आवश्यक होता है तभी आप Amazon Associates के लिए योग्य हो पाओगे

दोस्तो अगर आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में स्पष्ट भाषा बताऊं तो यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे आप किसी अन्य कंपनी का प्रोडक्ट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपने यूनिक लिंक का इस्तेमाल करके Promote करते हो और जब कोई उपभोगता उस लिंक पर जाकर वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो आपको कंपनी की तरफ से प्रत्येक बिक्री पर 10% से 90% तक कमीशन मिलता है

दोस्तो आज लगभग दुनिया में सभी लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते है और लाखो लोग Amazon के साथ जुड़कर Amazon Affiliate Program की मदद से घर बैठे लाखो रूपय महीना कमा रहे है

Amazon Associate कैसे काम करता है ? ( How Does Amazon Associates Work ?)

अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम या Amazon Associates की मदद से आपको Amazon के Products को किसी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे ब्लॉगर, यूट्यूब, सोशल मीडिया हैंडल या मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से प्रमोट कर सकते है, प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए आपको एक यूनिक Link मिलता है आपको इसी लिंक के द्वारा Products प्रमोट करना होता है

जब कोई भी यूजर आपकी एफिलिएट लिंक पर जाकर कोई Product खरीदता है तो आपको प्रत्येक बिक्री पर पर्सेंट के हिसाब से कमीशन मिलता है यह कमिशन Amazon Company द्वारा पहले से ही निर्धारित रहता है और अगर कोई यूजर आपकी लिंक से 24 घंटे के अंदर कोई दूसरा Product भी खरीदता है तो भी आपको Commition मिलता है

Amazon पर अलग अलग Products पर कमीशन भी अलग अलग मिलता है यह कमिशन 0.5% से 10% तक मिलता है।

Amazon Associates की सलाह-निर्देश ( Amazon Associates Advice )

दोस्तो Amazon पर एफिलिएट बने रहने के लिए आपको Amazon के सलाह निर्देशों का पालन करना होता है नही तो Amazon आपको अपने Associates प्रोग्राम से हटा देता है अमेजन एफिलिएट मार्केटिंग करने की लिए आपको इसके निर्देशों के बारे में पता होना चाइए, Amazon के ऐसे बहुत से Ruls है जो आपको पता होना चाइए, जिन्हे आपको फॉलो करना है यहां नीचे हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण ध्यान रखने योग्य बातें बताई है।

  • आपको 6 महीने में कम से कम 3-4 उत्पाद बेचना होगा, नही तो Amazon के द्वारा आपका अकाउंट Deactivate कर दिया जायेगा।

  • अगर आप Amazon के Products अपनी वेबसाइट अथवा ब्लॉग पर बेचते है तो आपको Amazon Affiliate Disclosure पेज बनाना बहुत जरूरी है।

  • जब आप Amazon के प्रोडक्ट बेचते है तो आप Products के Price ना बनाए क्युकी Amazon पर Products की कीमतें लगातार बदलती रहती है

  • Amazon से डाउनलोड की गई फोटोज को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल ना करे, आप ऑनलाइन वेबसाइट जैसे pexels, unsplash, pixabay, freepik, से कॉपीराइट फ्री फोटोज डाउनलोड कर सकते हो और एडिट करके उसे कर सकते हो ।

  • आप प्रोडक्ट की फोटो में डायरेक्ट कोई लिंक नही लगा सकते हो, आपको Product Image के सामने Buy Now का या कोई अन्य बटन लगाना हे जिसमे आप अपनी Affiliate Link लगा सके

  • Amazon आपको कुछ कुछ प्रमोशनल मैथड जैसे Offline Marketing, Ebook, Email, PDF, या प्राइवेट फेसबुक ग्रुप्स आदि में Affiliate Marketing लिंक लगाने की अनुमति नहीं देता है, इसी लिए इन जगहों पर अपनी Affiliate Link इस्तेमाल करने से बचे

     

अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन कैसे करे ( How To Join Amazon Affiliate Program )

दोस्तो अगर आपने यहां तक ब्लॉग पोस्ट पड़ा हे तो आप समझ गए होगे की Amazon Affiliate Program Kya Hai चलो अब जानते है की कैसे अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना है

दोस्तो Amazon Associates Program को ज्वॉइन करना बहुत ही आसान है, हर कोई पब्लिशर इस प्रोग्राम को ज्वॉइन करके पैसे कमा सकता है, मतलब की अगर आपके पास कोई ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, मोबाइल एप्लीकेशन या सोशल मीडिया पेज हे तो आपका अमेजन एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना बहुत ही फायदेमंद होगा, Amazon Associates अकाउंट बनाने के लिए आप नीचे बनाए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

1). Amazon Associates की वेबसाइट ओपन करिए

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

Dear पहले आपको Amazon Associates की Main Website को खोलना हे आप Google पर भी Amazon Associates सर्च करके ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हो या Amazon Search करके Scroll Down करे लास्ट में आपको Amazon Affiliate Program का ऑप्शन मिल जायेगा।

2). Amazon Associates में Login कीजिए

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

Amazon Associate की वेबसाइट विजिट करतें ही आपको Front Page में Sign up और Login का ऑप्शन मिलेगा, आपको न्यू अकाउंट बनाना हे तो Sign up पर क्लिक करना है अगर आपका अकाउंट पहले से हे तो आपको Login पर क्लिक करना है यह से आप केवल 5 मिनिट में एक नया अकाउंट बना सकते है

इसके बाद आपके सामने Amazon Associates को ज्वॉइन करने का Form खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी Information बिलकुल सही सही डालना है

3). अपनी Account Information डाले

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी Account Information डालनी है जिसमे आपको Pay नाम, ऐड्रेस, फोन नंबर भरना है. Pay नाम आपको वही डालना है जो आपके बैंक अकाउंट का नाम है अकाउंट डिटेल्स डालने के बाद लास्ट में आपको US Tax Purpose का ऑप्शन होगा जिसे आपको No select करना है।

4). Website और Mobile Apps को add करे

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

ये सब करने के बाद आपको उस प्लेटफॉर्म का URL डालना है जिसके द्वारा आप Amazon के प्रोडक्ट प्रमोट करोगे, जैसे आपका कोई ब्लॉग ही तो आप ब्लॉग वेबसाइट, फैसबुक पेज, यूट्यूब चैनल, या इंस्टाग्राम पेज की लिंक add कर सकते हो.

अगर आपका कोई मोबाइल एप है जिसमे आप Amazon के प्रोडक्ट्स करोगे या करते हो तो आपको अपना मोबाइल ऐप URL वाले बॉक्स में अपने Application की URL इंटर करे.

5). Fill The Profile Section

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

वेबसाइट और मोबाइल ऐप लिंक डालने के बाद आपको Next पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने प्रोफाइल का सेक्शन खुल जायेगा अब आपको प्रोफाइल वाले सेक्शन को भी अच्छे से और सही सही भरना है

  • Store ID में आपको अपना यूजरनाम डालना है
  • अगर आप कोई Website Add करना चाहते है तो वह भी यहां से कर सकते हैं
  • इसके अगले बॉक्स में आपको अपना वेबसाइट या ऐप के बारे में बताना है की अपने अपनी वेबसाइट या ऐप किस बारे में बनाया है।
  • ये होने के बाद आपको कोई 2 कैटेगरी सिलेक्ट करना हे जिस नीच पर आपकी वेबसाइट है।
  • अगले ऑप्शन में आपको उन सभी प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करना हे जिन्हे आपको प्रमोट करना है।
  • अब आपका ऐप और वेबसाइट किस प्रकार का हे उसे सेलेक्ट कर ले ।

अब इसी फॉर्म पेज में आपको दूसरा फॉर्म भी मिल जायेगा जिसमे आपको Promotional Methods के बारे में जानकारी डालना है।

  • यह फर्स्ट बॉक्स में आपको बताना हे की आप अपने प्लेटफार्म पर ट्रैफिक कैसे लायेगे जैसे अगर आप ब्लॉग वेबसाइट पर Amazon Products प्रमोट करोगे तो आप यह से Blog व SEO सिलेक्ट कर सकते है
  • आप किस प्रकार से अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या एप्लीकेशन से Earning करते हो उन Earning के सोर्स को यह पर बनाया हे
  • आप किस तरह की लिंक Create करते है आपको सिलेक्ट करना है आप HTML Editor को सिलेक्ट कर सकते हो
  • आपकी वेबसाइट मंथली कितना ट्रैफिक आता है आपको ये डालना होगा
  • अब इसके बाद आपसे पूछा जा रहा है की आप अमेजन एफिलिएट क्यु ज्वाइन करना चाहते हो तो आप यहां To Monetize My Site स्लेक्ट कर सकते हो
  • और लास्ट में आप How did you hear about us में Google Search सिलेक्ट कर सकते हो

इसी तरह बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आपको अपना प्रोफाइल फॉर्म अच्छे से और सही सही भर लेना है

6).अमेजन अकाउंट Successfully Activate

Amazon Affiliate Program India: How to Earn Money with Amazon - Free Account Step 2 Step

अब आपका Amazon Associates अकाउंट बन गया है ये सारी प्रोसेस करके के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें आयेगा की आपका अमेजन एसोसिएट अकाउंट सफलतापूर्वक बन गया हे और इसके साथ ही आपको अपना यूनिक Associates ID भी मिल जायेगी।

अब आपको ऊपर टॉप पर Payment और Tax Information के लिए नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा वह आपको अपनी Detaills डालकर Submit कर देना है। बस ये करने के बाद आपका Account 24 घंटे में Active हो जायेगा और Amazon आपके रजिस्टर Email पर Approve Mail सेंड कर देगा फिर आप आसानी से अमेजन के प्रोडक्ट्स प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो ।

Amazon से Product की Affiliate Link कैसे निकलते हैं

दोस्तो Amazon के प्रोडक्ट्स बेचने के लिए आपको Product की Affiliate Link बनाना पड़ता हे और लिंक बनाने के लिए आपको Amazon Associates को Google Chrome में ओपन करना होता है क्युकी ऐप में आप प्रोडक्ट Link नहीं बना सकता .

  • पहले आपको अपने Amazon Associates Account में Login करिये।
  • अब ऊपर Tool Site Stripe का ऑप्शन दिखेगा
  • अब जो भी प्रोडक्ट आपको प्रमोट करना है उसे Search करे और सेलेक्ट करे ।
  • प्रोडक्ट को सेलेक्ट करने के बाद अब ऊपर Side Stripe वाले ऑप्शन में Get Link के विकल्प से लिंक मिल जायेगी।
  • यहां से आप Product लिंक, Image, या Link + Image के रूप में लिंक बना कर प्रमोट कर सकते हैं।

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो अगर अपने आर्टिकल को यहां तक पड़ा हे तो आप समझ गए होगे की Amazon Associates Account कैसे बनाना हे, और Amazon Affiliate Program Kya Hai, तथा Amazon से पैसे कैसे कमाना है

  • दोस्तो Amazon से ज्यादा Earning करने के लिए आप एक Niche Decide करे यानी किसी 1 कैटेगरी को सेलेक्ट करे और उसपे काम करे जैसे Books, Kitchen, Tech, Mobile’s, आदि।
  • अब कोई ऐसा प्लेटफॉर्म सेलेक्ट करे जिसपर आपको Amazon के Products Promote करना हे जैसे Instagram Page बना सकते हों, Facebook Page बना सकते हो, या फिर YouTube Channel स्टार्ट कर सकते हों और प्रोडक्ट्स प्रमोट कर सकते हो।
  • इसके बाद आपको ऊपर दि गई प्रोसेस से Amazon Product प्रमोट करना हैं।
  • अपनी Audiance से जुड़े रहने के लिए आपको डेली कंटेंट प्रोवाइड करना हे जिससे आप अच्छी सेल निकल सके
  • लोगो को अच्छे से अपने Products की जानकारी देने के लिए आप Product Review, Comparison या Top 5 Best Product जैसे ब्लॉग लिख सकते हो या Video बना सकते हो
  • जब आप डेली Content डालोगे और आपके प्लेटफॉर्म पर ट्रैफिक आने लगेगा तो आपकी Earning भी जल्दी स्टार्ट हो जायेगी।
  • तो आप इसी प्रकार Amazon Affiliate Program को ज्वॉइन करके पैसे कमा सकते हो।

FAQ: Amazon Affiliate Program India Kya Hai

Q. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम पर कितना कमीशन मिलता है?

Ans. Amazon विभिन्न केटेगरी के प्रोडक्ट पर 0.2 % से लेकर 9% तक कमीशन देता है.

Q. क्या अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को फ्री में ज्वाइन कर सकते हैं?

Ans. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम को कोई भी Publisher फ्री में ज्वाइन कर सकता है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top