नमस्कार दोस्तो, हमारा आज का टॉपिक है Future Of Renewable Energy के बारे में जिसमे हम बात करेंगे की Renewable Energy क्या हैं? , Solar Energy का क्या Scope है Future में, और साथ साथ जानेंगे की भारत देश Renewable Energy के लिए क्या क्या लक्ष्य बना रहा है और भी ऐसी बहुत ही जानकारी आपको जानने को मिलेगी । और दोस्तो अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हमारा Data Entry Jobs से घर बैठे पैसे कैसे कमाए ? वाला ब्लॉग पड़ता ना भूले तो चाइए शुरू करते है ।
1. Renewable Energy क्या हैं?
दोस्तों Renewable Energy मैं वह सारी Energy आती है जिससे हमारे Environment को कोई भी हानि ना पहुंचे, जो प्रदूषणकारक नहीं हो Renewable Energy यानी जिसका कोई एक स्त्रोत नहीं होता जैसे :- सौर उर्जा, पवन उर्जा, जलविद्युत ऊर्जा, ज्वार भाटा से प्राप्त ऊर्जा, बायोगैस व जैव ईंधन आदि। इस Renewable Energy से हमारे वातावरण या प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पूछता है
दोस्तों आज के इधन का मुख्य स्त्रोत कोयला, पेट्रोल, डीजल, लकड़ी, गैसोलिन द्रव ईंधन, कोलगैस आदि है । जिससे हमारा Environment बहुत ज्यादा ही प्रदूषित हो रहा है लेकिन दोस्तों बहुत तेजी से हो रहे इस बदलाव में अब कुछ ही सालों में हमारे देश में भी पूर्ण तरह Renewable Energy इस्तेमाल करने लगेगा क्योंकि दोस्तों हमारे देश भी Renewable Energy बनाने में Global Energy Report के अनुसार तीसरे नंबर पर हे ।
2. क्या Solar Energy ही Renewable Energy का भविष्य है?
दोस्तो बात करे Solar Energy के Future की तो, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा Renewable Energy उत्पादन करने वाला देश है। दोस्तों वर्ष 2022 में स्थापित 40% ऊर्जा क्षमता ( 400 गीगावॉट में से 160 गीगावॉट ) Renewable Sources से से आती हे। 2021 में [ RECAI ] Renewable Energy Country Attractiveness Index ने भारत को संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बाद तीसरा स्थान दिया है
दोस्तों इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोलर एनर्जी का फ्यूचर कितना मजबूत है कि हमारा देश Renewable Energy उत्पादन करने में पूरे विश्व में तीसरे नंबर पर आ रहा है
3. 2030 में Renewable Energy का क्या भविष्य है ?
दोस्तो 30 नवम्बर 2021 तक देश की स्थापित Renewable Energy ( IR ) क्षमता 150.54 गीगावॉट थी जिसमे { सौर ऊर्जा 48.55 गीगावॉट, पवन ऊर्जा 40.03 गीगावॉट, लघु पनबिजली 4.83 गीगावॉट, बायो-पावर ऊर्जा 10.62 गीगावॉट, बड़ी पनबिजली ( Hydroelectric Power ) 46.51 गीगावॉट हैं।
दोस्तो भारत के पास 2021 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी पवन ऊर्जा क्षमता है । जो की 2023 में तीसरी सबसे बड़ी पवन ऊर्जा क्षमता है।
दोस्तों हमारा देश इस नए बदलाव की और बहुत तेजी से बढ़ रहा है तो हमारा मानना है कि 2030 तक 500 गीगावॉट से ज्यादा ऊर्जा बना पाएंगे
4. ऐसी कौन-कौन सी Source हैं जिससे Renewable Energy बनाई जा सकती है ?
दोस्तों जैसा कि आपने स्टार्टिंग में पढ़ा कि वह सभी प्रकार की एनर्जी जो हमारे वातावरण या पर्यावरण किसी भी तरह हानि नहीं पहुंचाती है वह Renewable Energy कहलाती है
तो चलिए जान लेते हैं कि वह कौन कौन सी Source हैं जिसे Renewable Energy बनती हे
यह एक ऐसी ऊर्जा है जो प्रकृति स्त्रोत पर निर्भर रहती है इसके मुख्य सोर्स-
- Solar Energy ( सौर ऊर्जा )
- Wind Energy ( पवन ऊर्जा )
- Hydroelectric Power ( जल विद्युत ऊर्जा )
- Tidal Energy ( ज्वार भाटा ऊर्जा )
- Biogas ( बायोगैस )
- Biomass ( बायोमास )
ये Energy Source कभी भी खत्म नही हो सकते और इन्हे लगातार Renewable बनाया जा सकता है ।
6. 2030 तक भारत का Renewable Energy का क्या लक्ष्य है ?
दोस्तो RECAI यानी ( Renewable Energy Country Attractiveness Index ) के अनुसार 2022 में स्थापित 40% Energy क्षमता ( 400 गीगावॉट में से 160 गीगावॉट ) ऊर्जा Renewable Energy Sourse’s से आती है ।
जिसके चलते भारत Renewable Energy उत्पादन में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश बना और अब 2023-2024 में भारत देश पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, और हाइब्रिड Projects के 50 गीगावॉट टेंडर्स जारी करने की योजना बना रहा है।
भारत 2030 तक 500 गीगावॉट यानी 160+160 = 320 गीगावॉट मतलब डबल से भी ज्यादा Renewable Energy उत्पादन करके के लिए “Committed” प्रतिबद्ध है ।
7. भारत की No.1 Renewable Energy कम्पनी कोनसी हैं ?
दोस्तो No.1 Renewable Energy कम्पनी की बात करे तो Adani Green Energy Ltd. भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। जिसकी स्थापना 2015 में गौतम अदानी द्वारा हुई थी आज ( AGEL ) ने 1,54,324 करोड़ का मार्केट कैप है ।
इनकी कम्पनी के पास 20,434 मेगावॉट का Renewable Energy Portfolio है Adani Green Energy Ltd. एक मात्र ऐसी कम्पनी है जिसका उत्पादन सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, और हाइब्रिड ऊर्जा है।
8. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा Renewable Energy की Capacity है।
दोस्तो भारत में राजस्थान सबसे ज्यादा Renewable Energy उत्पादन करने वाला राज्य है । जहा 10 गीगावॉट Energy यानी 24,496,93 मेगावॉट से भी ज्यादा की सौर ऊर्जा Capacity है।
चलिए जानते है Top 5 States of Renewable Energy in India
#1. Rajasthan
Renewable Energy Capacity : 24,459.93 मेगावॉट
#2. Gujarat
Renewable Energy Capacity : 21,070.95 मेगावॉट
#3. Karnataka
Renewable Energy Capacity : 20,600.86 मेगावॉट
#4. Tamilnadu
Renewable Energy Capacity : 20,352.16 मेगावॉट
#5. Maharashtra
Renewable Energy Capacity : 16,105.17 मेगावॉट
9. दुनिया में Renewable Energy में सबसे बड़ा Investor / निवेशक कोन है ?
2022 में दुनिया भर में Renewable Energy में कुल 495 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निवेश हुआ है जिसमे चीन और सयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया भर में Renewable Energy में सबसे बड़े निवेशकों में से दो है ।
10. सबसे सफल Renewable Energy कोन सी हैं ?
दोस्तों सबसे सफल Renewable Energy “Hydroelectric Power” हैं जलविद्युत सबसे व्यापक रूप से उपयोगी किया जाने वाला Renewable Energy स्त्रोत हैं Global Hydroelectric Power स्थापित क्षमता 1,295 गीगावॉट से अधिक है जो दुनिया की कुल स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 18% से अधिक और विश्व भर में Renewable Energy उत्पादन क्षमता का 54% से अधिक है ।