How to Make Money In Angel One App
Angel One जानकारी हिंदी में :- दोस्तो अगर आप भी Stock Market से पैसा कमाना चाहते हो या अपने पैसे को Grow करना चाहते हो और कोई Best Broking Pletform ढूंढ रहे हो तो में बताना चाहूंगा की इन्वेसमेंट के लिए आपको Angel One से अच्छा Pletform मिल ही नही सकता। दोस्तो नीचे दी गई जानकारी Angel One के ऊपर ही है तो आप ये जानकारी पड़ने के बाद खुद ही समझ आओगे की Angel One सही प्लेटफॉर्म है या नही हमने पिछले लेख में जाना था Solar Charger And Power Banks के बारे में अगर आप कोई सोलर चार्जर, सोलर पावर बैंक, सोलर बैंगपैक लेने की सोच रहे है तो ये जरूर पढ़े तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
Angel One क्या हैं?
Angel One भारत की बेहद पुरानी कम्पनी है जिसका नाम पहले Angle Broking था फिर उसे बदलकर Angel One कर दिया गया। इस कम्पनी की शुरुआत मुम्बई में 8 अगस्त 1996 में हुई थी, इसी लिए आज भी बहुत से लोग इसे Angel Broking के नाम से जानते है। आज Angel One का उपयोग करके लाखो लोग अपने पैसे को Grow कर रहे है
Angel One काम कैसे करता है?
Angel One काम कैसे करता है ? दोस्तो Angel One एक Brokerage Company है जिसमे आप अलग – अलग कम्पनी में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है, Mutual Funds में निवेश कर सकते है, SIP में अपना पैसा लगा सकते है किसी कम्पनी में Stock Holder बन सकते है यह Referal Program का इस्तेमाल करके पैसा कमाने का मौका देता है ।
Angel One फ्री अकाउंट कैसे बनाएं ?
Angle One me account kaise knaye दोस्तो Angel One में एकाउंट बनाना बहुत ही सरल हे तो चलिए आपका Angel One New Account बनते है ।
Angel One में एकाउंट खोलने के लिए आपको कुछ आवश्यक Document लगेगे जैसे –
- Aadhar Card
- Pan Card
- Bank Passbook
- #Step 1 – सबसे पहले आपको Angel One ऐप डाउनलोड कर लेना है और अपना मोबाइल नंबर डालना है। जिस नंबर को अपने डाला है वहा OPT जायेगा वो OTP और Referel Code (641810TIM) ये डालकर Continue पर क्लिक कर देना है
- #Step 2 – अब अपनी बेसिक Detaills डालना है जैसे DOB , Pan Card Number, Email ID जैसी आवश्यक जानकारी डाल देना है। और सबमिट कर देना है।
#Step 3 – फिर आपसे कुछ जरूरी Documents अपलोड करने को कहा जायेगा तो आपको अपलोड कर देना है जैसे फोटो, आधार, पेन, साइन आदि।
दोस्तो यह से आपका काम खत्म हो जाता है अब Angel One टीम आपको Document की पुष्टि करेगी की अपने सभी Details सही से डाली है या नही और अपने संपर्क करेगी।
आपकी जानकारी सही होने पर पुष्टि करने के बाद 24 घंटे में आपका अकाउंट Active कर दिया जायेगा।
Angel One Web Login क्या हैं?
Angel One वैब वो सबकुछ है को हर कोई ट्रेडर एक ही स्थान पर चाहता है आपको चार्ट पर 100+ संकेतक, आसान विकल्प रणनीतियाँ और चार्ट, ऑर्डर और विकल्प श्रृंखला यात्राओं में आनंददायक तेज़ इंटरैक्शन मिलते हैं।
Angel One Web Login कैसे करे?
- #Step 1 – आपको Angel One की Official Website पर जाना है
- #Step 2 – अपना Mobile नम्बर और OTP डालना है
- #Step 3 – फिर अपना बनाया Password डालकर Login कर लेना है
और आपका Angel One Web Login हो जायेगा ।
Angel One Brokerage Charges कितना लगता है ?
यदि आप एक शुरुआती स्तर के ट्रेडर है तो तो आपको यह जानने की जरूरत है की इक्विटी ट्रेडिंग का मतलब भिन्न ट्रेडिंग सत्त्रो में होने वाले शेयरों की खरीदी और बिक्री है।
Equity Delivery – Equity Delivery Trade में ₹0 ब्रोकरेज है। दूसरे शब्दों में, यदि आप आज एक स्टॉक खरीदते हैं और इसे किसी अन्य दिन बेचते हैं – तो इस पर आपसे कोई ब्रोकरेज शुल्क नहीं वसूला जाएगा।
Intrade – यदि आप ऐसे ट्रेडर हैं जो इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं यानी एक ही ट्रेडिंग दिन में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं, तो आपको अधिकतम शुल्क ₹20 प्रति ट्रेड देय करने होंगे।
Angel One Share Price कितना हैं ?
Angel One Share Price की बात करे तो जब 2010 में Angle One Share Price ₹291.10 थी जो आज 2023 में बडकर आज 1800+ हो गया है
शेयर चार्ट _
Angel One से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो Angel One से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनके इस्तेमाल से लोग बहुत अच्छा पैसा कमा पा रहे है जैसे आप Angle One में Investment करके पैसे कमा सकते है या Mutual Funds, SIP में निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते है Angel One अपने यूजर को एक और पैसे कमाने का रास्ता देता है जिसे Refer & Earn कहा जाता है यह आप अपने फैमिली , फ्रेंड्स, या सोशल मीडिया पर लोगो को Invite करके पैसे कमा सकते है और कमाए पैसे से Shopping कर सकते है ।
Angel One Refer & Earn क्या हैं? और इससे पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो Refer and Earn का मतलब है की अपने Family या Friend Circle में हम किसी को भी अपने लिंक से Angel One Download करवाते है तो Angel One हमे उसका कुछ कमिशन देता है अभी Angel One 1 Refer ke 300₹ दे रहा है
Angel One से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Simple Step पूरे करना है ।
- # Step 1 – अपने Angel One अकाउंट को Login करे ।
- # Step 2 – अब अपने प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर जाए ।
- # Step 3 – ऊपर Refer and Earn पर क्लीक करे ।
- # Step 4 – अपना Refer Link और Refer Code अपने फ्रेंड्स को शेयर करे ।
जैसे वो डाउनलोड करके अपना Verification पूरा करेगा आपको आपका Refer Amount मिल जायेगा
Angel One Refer Code क्या हैं? इसे कैसे यूज करे ?
दोस्तो अगर आप Angel One में नया अकाउंट बनाते हो तो वहा आपको Refer Code डालने को कहा जाता है और Refer Code इस्तेमाल करके से आपको Daily न्यू न्यू Refer Amount मिलता है अभी जो 300₹ मिल रहे है ऑफर आने पर 1000₹ तक बड़ जाता है अगर आप न्यू Account बना रहे हैं तो ये रेफर कोड (641810TIM) यूज करे ।
Angel One Customer Care Number क्या हैं?
Angel One Customer Care Number :- 08047480048
Angel One Customer Care Email :- [email protected]
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
- Angel One App से पैसे कमाए जा सकते हे
- Angel One App से आप एक अकाउंट खुलवाकर आसानी से किसी को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं।
- एंजेल ब्रोकिंग में कितना चार्ज लगता है?
- Angel One App प्रति ट्रांज़ैक्शन ₹1.5 का शुल्क लिया जाता है।