True Balance App Se Paise Kaise Kamaye
नमस्कार दोस्तों, आपने बहुत से ऐसी Apps देखी होगी जिसमें कुछ Task या ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाए जाते हैं पर वहां से भी कुछ Apps पैसे देती है तो कुछ Fake निकल जाती है | लेकिन आज हम जिसकी बात करने वाले हैं यहां से आप 100% पैसे कमा पाओगे और उससे Recharge कर सकते हो या Shopping कर पाओगे
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं True Balance App Se Paise Kaise Kamaye पहले True Balance App सिर्फ Ads देखने और Apps डाउनलोड करने पर पैसे देता था जिससे आप रिचार्ज कर सकते थे लेकिन अब यहां से अनेक तरह से पैसे कमा सकते हैं चलिए जानते हैं कैसे –
True Balance App क्या हैं ? ( What is True Balance App )
True Balance App एक Mobile App है जिससे आप अपना या लोगों का रिचार्ज कर सकते हो और किसी भी प्रकार का बिल भुगतान भी कर सकते हो जैसे- बिजली बिल, DTH रिचार्ज, पानी – गैस का बिल, Broadcast जैसे भुगतान कर सकते हो और साथ ही आप यहां से Loan भी ले सकते हो
यहां पर आपको रिचार्ज, बिल भुगतान या लोन लेने पर कैशबैक भी मिलता है और True Balance App पर आपको Refer And Earn का भी ऑप्शन मिलता है यहां से आप अपने दोस्तों को रेफर करके पैसे कमा सकते हो।
True Balance App डाउनलोड कैसे करें ?
True Balance App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है True Balance को आप Play Store से या True Balance की ऑफिशल वेबसाइट से Install कर सकते हो नीचे आपको True Balance App डाउनलोड कैसे करें ? की फुल Guide किया है
- Step 1 – अपने मोबाइल में PlayStore ओपन करे
- Step 2 – अब True Balance App खोज और Install करे
- Step 3 – अब True Balance App को खोले और सभी परमिशन Allow करके Continue पर क्लिक करे
- Step 4 – अब अपनी भाषा चुने व Mobile Number डाले और OTP डालकर Sign Up करले
और आपका True Balance App पर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और आप यह से 24K Gold खरीद या बेच सकते है ।
True Balance App Se Paise Kaise Kamaye ?
दोस्तों True Balance App में आपको पैसे कमाने हैं तो KYC करना जरूरी है बिना KYC के आप यहां से पैसे नहीं कमा सकते हो तो आप अपना Pen Card और Aadhar Card लगाकर KYC Verified कर लो
True Balance App से पैसे कमाने के कई तरीके जैसे कि मोबाइल रिचार्ज Refer And Earn, Shopping करके, Loan लेकर और कई तरह से पेमेंट करके ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप True Balance App से पैसे कमा सकते हो
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि आप बिना KYC के True Balance App से पैसे नहीं कमा सकते और KYC के दूसरे भी बहुत से फायदे हैं KYC करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं लगेगा बस आपको अपना Pen Card और Aadhar Card की जरूरत है
आप True Balance App में अपने बैंक से पैसे डाल सकते हैं लेकिन यहां से पैसे खाते में नहीं निकाल सकते हैं आपके यहां से पैसे यही इस्तेमाल करना होता है आप इन पैसों से Recharge या Shopping कर सकते हैं
True Balance App से पैसे कमाने के तरीके?
1. Recharge करके कमाये
True Balance Se Recharge Kaise Kare ये करने से पहले आपको अपना True Balance App अकाउंट बनाना पड़ेगा फिर जब भी आप अपने या किसी और का Recharge या DTH Recharge करोगे तो आपको उसका कुछ Cashback मिलेगा जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हो इस प्रकार आप इसे Recharge करके पैसे कमा सकते हो ।
2. True Balance से Refer करके पैसे कमाएं
True Balance App से पैसे कमाने का एक और आसान तरीका है Refer And Earn का जो की बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है यहां से आप अपने दोस्तों को Invite करके पैसे कमा सकते हो
Refer करने के लिए आपको True Balance App को खोलना है और More पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने Refer And Earn ( Loan ) का Option मिलेगा वहां पर क्लिक करें और अपने परिवार व मित्रों को Invite करें
फिर जैसे ही आपका कोई दोस्त True Balance App में रजिस्टर करेगा आपको ₹10 मिलेंगे और ₹10 आपके मित्रो को भी मिलेंगे साथ ही अगर आपका मित्र True Balance App से Loan लेता है तो आपको उसका भी Commition मिलेगा
3. True Balance App से Loan लेकर कैसे कमाए ।
दोस्तों अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप True Balance App से Loan लेकर आप इस App से Recharge और Transaction करके Cashback के जरिए कमाई कर सकते हैं यहां Loan लेने के लिए हर एक Account में कुछ अमाउंट निर्धारित होता है उतना Loan आपको आसानी से मिल जाता है
True Balance App से Loan कैसे लेते हैं ?
आप यहां पर Loan भी ले सकते हैं True Balance App से Loan लेने के लिए आपको कुछ योग्यताएं होनी चाहिए
जैसे :- यहां पर Loan लेने के लिए आपके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, और बैंक अकाउंट होना चाहिए । उसके बाद लोन लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए । यह सब होने के बाद True Balance App पर आप लोन के लिए Apply कर सकते हो Approval मिलते ही पैसा सीधे आपके बैंक खाते में आ जाएगा ।
True Balance App Review in Hindi 2023 By Mohit Prajapati
दोस्तों बात करें True Balance App की तो इस App का इस्तेमाल हम 2021 से कर रहे हैं और हमें यहां पर कोई भी परेशानी देखने को नहीं मिली है और जैसा कि हमने आपको बताया True Balance App को पहले सिर्फ मोबाइल रिचार्ज के लिए इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब यहां से आप रिचार्ज के साथ-साथ और भी बहुत सारी सेवाओं का फायदा उठा सकते हो और अगर मुसीबत के समय आपको पैसों की जरूरत है तो आप यहां से Loan भी ले सकते हो दोस्तों यह ऐप 100% Safe है और बहुत से लोग यहां से पैसा कमा रहे हैं हमने खुद भी यहां से पैसे कमा कर अनेक बार अपना और अपनी फैमिली का रिचार्ज किया है तो अगर हम बात करें True Balance App Review की तो यह App 100% Safe And Trusted है आप बिना किसी परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकते हो अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH टीवी रिचार्ज, Loan लेना जैसी सेवाओं का फायदा उठा सकते हो
True Balance App Se Paise Kaise Kamaye ? FAQ
Q. True Balance Loan App Real or Fake ?
Ans :- True Balance App 100% Safe और Trusted ऐप है आप यहां से बिना किसी परेशानी के सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते है ।
Q. True Balance App का मालिक कोन है ?
Ans :- True Balance App के मालिक Cheolwon ‘Charlie’ Lee, Jay Yi और Martin Lee हैं।
Q. True Balance App Company कब शुरू हुई थी ?
Ans :- True Balance Company की शुरुआत 2014 में हुई थी यह कंपनी दक्षिण कोरिया की है और इसका कार्यालय भारत में है
Q. True Balance App Download Apk
And :- आप यहां पर क्लिक करके True Balance App डाउनलोड कर सकते हैं
Q. True Balance App Customer Care Number ?
Ans :- True Balance App Customer Care – (0120)4001028
Q. True Balance App Customer Care Email
Ans :- True Balance App Customer Mail – cs@balancehero.com