Village Business Ideas in Hindi 2023
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका mohitprajapati.in के एक और नए लेख में आज हम Top 35+ Village Business Ideas in Hindi के बारे में जानेंगे कि आप गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?, गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है ? और कितने पैसे में आप गांव में बिजनेस शुरू कर सकते हैं
Village Business Ideas in Hindi 2023. दोस्तों भारत देश में करीब 70% से 75% लोग गांव में ही रहते हैं जिनमें से मैं भी शामिल हूं और गांव में बिजनेस शुरू करना एक बड़ा अवसर हो सकता है, ऐसे कई सारे बिजनेस है जो आप गांव में रहकर कर सकते हो और उसे एक बड़े मुकाम पर ले जा सकते हो ।
ऐसे कई सारे बिजनेस है जो आप गांव में रहकर शुरू कर सकते हो जैसे :- ऑर्गेनिक फल व सब्जी का बिजनेस, दूध डेयरी, आटा चक्की, ज्वेलरी बनाना ऐसे कई सारे और भी काम है जो आप गांव में रहकर कर सकते हो इसलिए आज हम आपके लिए 35+ Village Business Ideas लेकर आए हैं ।
इसके अलावा, गांव में बिजनेस शुरू करने के लिए स्थान की कमी नहीं होती है इसलिए आप अगर गांव में बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आप अपनी Niche और ज्ञान के आधार पर शुरू कर सकते हो ।
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस लिस्ट | 35+ Village Business Ideas in Hindi List 2023
1. किराना दुकान का बिजनेस
2. आटा चक्की का बिजनेस
3. चाय की दुकान का बिजनेस
4. नाश्ते की दुकान का बिजनेस
5. ऑनलाइन सेंटर का बिजनेस
6. कपड़ो की दुकान का बिजनेस
7. DJ मिनिवेन का बिजनेस
8. मछली व पशु पालन का बिजनेस
9. दूध डेयरी का बिजनेस
10. गाडियां सर्विशिंग का बिजनेस
11. जिम या फिटनेस सेंटर
12. ट्यूशन क्लासेज का बिजनेस
13. मशरूम की खेती का बिजनेस
14. फल व सब्जी का बिजनेस
15. घर पर खाद बनाने का बिजनेस
16. पशु आहार के उत्पादन का बिजनेस
17. लकड़ी के समान बनाने का बिजनेस
18. आम के फलों के उत्पादन का बिजनेस
19. सब्जियों के उगाने का बिजनेस
20. छात्रों के लिए कंप्यूटर सेंटर
21. पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
22. इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का बिजनेस
23. दवाई दुकान का बिजनेस
24. ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
25. हर्बल खेती का बिजनेस
26. मकान बनाने का ठेका
27. प्याज स्टोरेज का बिजनेस
28. आचार पापड़ का बिजनेस
29. फूलो का बिजनेस
30. छोटा सिनेमाघर
31. वेल्डिंग की दुकान
32. पेंट करने का बिजनेस
33. सुअर पालन का बिजनेस
34. अनाज खरीदना और बेचना
35. ट्रैक्टर को भाड़े पर चलाना
Best Future Business Ideas in India For 2025
35+ Village Business Ideas in Hindi | गांव में शुरू करे सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस रोज कमाओ 5000₹ तक
1) किराना दुकान का बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi :- दोस्तों अगर अब गांव से है तो आपको पता होगा कि किराना दुकान कितनी जरूरी है किराना दुकान पर लोगों की सभी तरह की जरूरतों का सामान मिलता है जैसे चावल, दाल, तेल, साबुन, नमक, टूथपेस्ट, ब्रेड, अंडा, आदि ।
ऐसे में अगर आप गांव में किराना दुकान शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास पैसा हमेशा आता है लगभग आप 40,000 या 50,000 में एक छोटा किराना दुकान शुरू कर सकते हैं और जब प्रॉफिट हो तो उसे बड़ा कर सकते हैं
2) आटा चक्की दुकान का बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi :- गांव में आटा चक्की लगा कर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में आटा चक्की का बिज़नस बहुत ही तेज से बढ़ रहा है तो आप भी अपने गांव में या शहर में आटा चक्की को लगाकर आसपास के गांव से जुड़ सकते हैं ।
आप सिर्फ ₹25,000 से ₹30,000 लगाकर यह बिजनेस शुरु कर सकते हो और Daily का ₹2500 से ₹3000 तक कमा सकते हो अच्छी बात तो यह है कि आप 200₹ रोज से एक आदमी चक्की पर लगा दो फिर आप बिना आटा चक्की पर जाएं भी पैसा कमा सकते हो ।
3) चाय की दुकान का बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi :- आप तो जानते ही हो कि भारत में चाय का कितना चलन है लोग खुश हो या दुखी चाय जरूर पीते है आज 1 किलोमीटर की रेंज में भी 4 से 5 चाय वाले मिल जाते हैं ऐसे में अगर आप चाय की दुकान लगाना चाहते हो तो आपको सिर्फ 6 से 7 हजार रुपए लगेंगे इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए और आप इससे अच्छा पैसा कमा सकते हो और अगर आप शहर में खोलना चाहते हो तो आप 20,000 से 25,000 लगाकर कैफे खोले जिससे आप की आमदनी अच्छी होगी और आगे चलकर अलग-अलग शहरों मैं आप अपने स्टॉल लगा सको
4) नाश्ते की दुकान का बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi :- गांव में शुरू करें नाश्ते की दुकान, दोस्तो गांव में लोग सुबह से मजदूरी पर जाते हैं, बच्चे स्कूल जाते है, कुछ अपने दुकानों पर जाते हैं ऐसे में आप गांव में नाश्ते की दुकान लगा सकते हो लोग शादी, पार्टी, रिसेप्शन, लिए नाश्ते का ऑडर देते हैं ऐसे मैं अभी ऑर्डर लेकर नाश्ता पहुंचा सकते हो और अच्छी कमाई कर सकते हो इस बिजनस के लिए आपको 8000 से 10,000 रुपए तक लगेंगे और बाद में आप जरूरत के साहब से बिजनेस बड़ा भी सकते हो और लोगों को अपने पास काम पर लगा सकते हो ।
5) ऑनलाइन सेन्टर
Village Business Ideas in Hindi :- आप सभी ने देखा होगा कि ज्यादातर गांव में कोई ऑनलाइन सेंटर नहीं होता और गांव के लोगों को कोई भी काम करवाने के लिए बाहर जाना पड़ता है ऐसे में अगर आप गांव में ऑनलाइन सेंटर खोल देते हो जिसमे आप लोगों के पैसे जमा करना या पैसे निकालना, फोटोकॉपी करना, पासपोर्ट साइज फोटो बनाना, ऑनलाइन फॉर्म भरना, जैसे कई काम कर सकते हो इसके लिए आपको एक कंप्यूटर और फोटोकॉपी मशीन चाहिए जो 35,000 से 40,000 पर मैं मिल जाएंगे और आप बैठे-बैठे 4000 से 5000 तक पैसे कमा सकते हो
6) कपड़ो की दुकान का बिजनेस
Village Business Ideas in Hindi :- कपड़ों की दुकान – दोस्तों अगर आप गांव में कपड़ों की दुकान का बिजनेस करना चाहते हो तो आपको एक बात ध्यान रखना है कि आप ऐसी लोकेशन पर दुकान लगाई जहां पर लोगों की आवक जावक लगी रहती हो साथ ही अगर आपके गांव के आसपास कोई और गांव है तो आपको हफ्ते में दो से तीन दिन मोटरसाइकिल से उन गांव में भी कपड़े बेचने जाना चाहिए इससे लोगों को आपकी दुकान का पता चलेगा इसमें आपको ज्यादा माल लेने पर थोड़ा सस्ता पड़ता है तो आपको कपड़ों के छोटे बिजनेस 40,000 से 50,000 का इन्वेस्टमेंट करना होगा
7) डीजे मिनीवेन का बिजनेस
डीजे मिनीवेन सिस्टम – गांव में अक्सर लोग शादी पार्टी या त्योहार पर साउंड के बक्से पर गाने बजाना पसंद करते हैं ऐसे में आप एक मिनी वैन में 4 बक्से कसकर मिनी डीजे सिस्टम बना सकते हो जिसकी कोस्ट आपको पुरानी वैन 30 से 35000 और 4 बक्से 30000 लगेंगे तो 65000 तक आपका मिनी डीजे तैयार हो जाएगा और आप इसे शादी, पार्टी, बर्थडे, नवरात्रि, में देखकर आराम से घर बैठे दिन के 4000 से ₹5000 तक कमा सकते हो
8) मछली व पशुपालन का बिजनेस
मछली वह पशुपालन – गांव में शुरू किए जाने वाले बिजनेस में से मछली व पशुपालन सबसे बढ़िया है क्योंकि गांव में जगह की कोई परेशानी नहीं आती और पशुओं के खाने के लिए भरपूर चार व आहार होता है अगर आप पशुपालन करते हो तो आपको पशुओं के खान और सफाई का अधिक ध्यान रखना होगा
मछलियों के लिए आप गांव में एक तालाब बना सकते हो और उसमें मछलियों के बच्चे छोड़ सकते हो । मछली पालन करके फिर बाहर मछलियां एक्सपोर्ट कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो ।
9) दूध डेयरी का बिजनेस
दूध डेयरी – दोस्तों अपने हर गांव में एक डेयरी जरूर देखी होगी जहां पूरे गांव और आसपास के गांव का दूध आता है और फिर वहां से वह दूध बड़ी-बड़ी टैंकर में भर कर दूध कंपनियों में चला जाता है वैसे ही आप भी अपने गांव में दूध डेरी शुरू कर सकते हो और लोगों से दूध लेकर आगे बेचकर पैसे कमा सकते हो साथ में दूध, पनीर, दही, रबड़ी, जैसी चीज बेचकर भी पैसे कमा सकते हो यहां पर आप डेली के ₹2000 से ₹3000 तक कमा सकते हो
10) गाडियां सर्विसिंग का बिजनेस
गाड़ियां सर्विस सेंटर – जिसे लोकल भाषा में गेराज भी कहते हैं जहां गाड़ियों की सर्विसिंग जैसे – पंचर, ऑयल चेंज, इंजन बनाना, जैसे काम किए जाते हैं अगर आप भी गांव में सर्विस सेंटर खोलना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से शुरू कर सकते हो अगर आपको यह काम नहीं आता है तो जिसे यह काम आता है उसे आप ₹400 से ₹500 देकर अपने लिए काम पर लगाओ अब 25,000 से 30,000 में अपना सर्विस सेंटर शुरू कर सकते हो और बिना काम किया रोज ₹2500 से ₹3000 तक कमा सकते हो
11) जिम या फिटनेस क्लब
जिम या फिटनेस क्लब – आपको पता होना चाहिए कि आज बच्चों से युवा सभी को जिम जाने का शौक चढ़ा हुआ है और सभी फिट रहना चाहते हैं ऐसे में आप अपने गांव में जिम खोल सकते हो और लोगों को ट्रेन करने के लिए ₹5000 महीने का एक ट्रेनर रख सकते हो अगर आप एक स्टूडेंट से 500 भी लेते हो और आपके पास 30/35 लोग भी आते हैं तो आप महीने का 15000 से ज्यादा कमाओगे
12) ट्यूशन क्लासेज का बिजनेस
ट्यूशन क्लासेज – गांव में बच्चे सरकारी स्कूलों में ठीक से पढ़ाई नहीं करते ऐसे में अगर आप गांव में बच्चों के लिए ट्यूशन क्लासेस शुरु करते हो तो आपको पहले बच्चे से बात करनी चाहिए अगर आपको पॉजिटिव रिस्पांस मिलता है तो आप गांव में क्लासेस शुरू कर सकते हो और बच्चों को पढ़कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं
13) मशरूम की खेती का बिजनेस
मशरूम की खेती – मशरूम की खेती एक बढ़िया बिजनेस ऑप्शन हो सकता है इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास ऐसी जगह होनी चाहिए जहां उचित मात्रा में हवा, नमी और रोशनी वाली हो मशरूम की खेती के लिए आपको स्पेशल व्यवस्था और यंत्र लगेंगे एक ऐसा खेत तैयार करें जहां पर्याप्त हवा नामी व रोशनी हो फिर खेत में उपयोग हेतु उचित उपकरण खरीदे और मशरूम की खेती करें फिर जब मशरूम उग जाए तो आप उन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो ।
14 ) फल व सब्जी की खेती का बिजनेस
गांव में फल वह सब्जी की खेती का बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है आमतौर पर इस बिजनेस में सीधे खेतों से फल व सब्जियां निकलते हैं जो कि सीधे बाजार, मंडी या कंपनियों में सप्लाई कर दी जाती है आप सीधे मंडी या कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट कर सकते हो जिससे आपके खेत से सब्जी व फल सीधा ले जाएंगे आपकी कमाई आपके उत्पादों पर व मार्केट मूल्य पर निर्भर करती है क्वालिटी और क्वांटिटी जितनी ज्यादा होगी दाम उतना ज्यादा मिलेगा
15) घरेलू खाद बनाने का बिजनेस
घर पर खाद बनाना एक सस्ता और बेहतरीन बिजनेस है जो कि गांव में बिना किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के शुरू किया जा सकता है और ऐसे घर पर बने हुए खाद को, कुछ शौकीन लोग अपने बगीचे व गमले में डालना बहुत पसंद करते हैं आप अपने घर पर बने हुए खाद को बाजार में दुकानों व ऑनलाइन स्टोर्स पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो
16) पशु आहार उत्पादन का बिजनेस
गांव में पशुओं के लिए खान-पान की कोई कमी नहीं होती लेकिन कुछ जगह ऐसी होती है जहां पशुओं के खाने के लिए कुछ नहीं होता अगर आप गांव में पशु आहार ( Animal Feed ) का बिजनेस शुरू करते हैं जो गाय, भैंस, बकरी, भेड़, मुर्गी, सूअर, जैसे पालतू पशुओं के आहार का निर्माण करता है फिर आप इस आहार को पशुपालक को वह पशु शालाओं में बेचकर उचित दाम कम सकते हैं
17) लकड़ी के उत्पाद का बिजनेस
गांव में आप लकड़ी से बने सामानों का बिजनेस भी शुरू कर सकते हो लकड़ी एक प्राकृतिक साधन है और लोगों को प्राकृतिक चीज से लगाव होता है लकड़ी से बने सामान व खिलौने का बिजनेस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आप सही ढंग से अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करके लकड़ी के खिलौने व लकड़ी के बर्तन जैसे अन्य सामान बनाते हो तो आप इसे बाजार में और ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो
18) आम के फलों के उत्पादन का बिजनेस
आम का बगीचा गांव में लगाया जा सकता है और आम हर इंसान की पहली पसंद होता है जो दुनिया में हर कोने में पाया जाता है यह बिजनेस करने के लिए आपको जमीन की जरूरत पड़ेगी और पेड़ों को बड़ा होने में भी समय लगता है लेकिन जब पेड़ बड़े हो जाते हैं तो आप इसे हर साल आम प्राप्त कर सकते हो आप आम उद्योगपतियों तक पहुंच कर उचित दाम हासिल कर सकते हो बता दे कि आम के सीजन में आम ₹200 प्रति किलो तक बिक जाता है
19) सब्जियों का उत्पादन
गांव में सब्जियों के उत्पादन का बिजनेस बहुत ही फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है जो आपको अच्छी कमाई दिला सकता है इस बिजनेस में आपको विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज बोने होते हैं पौधे उगते हैं फिर उस सब्जियों को बाजार में विभिन्न कीमतों में बेच सकते हो इस बिजनेस में आपको जमीन, समय, उपकरण, सामग्री, की आवश्यकता होती है और आप सब्जियों को बाजार व मंडी में बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो अगर आपका पूरा गांव सब्जियों की खेती करता है तो आप किसी फार्मा कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हो
20) छात्रों के लिए कंप्यूटर सेंटर
गांव में छात्रों को कंप्यूटर और इंटरनेट के बारे में इतनी ज्यादा कुछ नॉलेज नहीं होती है ऐसे में अगर आप गांव में छात्रों को कंप्यूटर व इंटरनेट के बारे में सीखना शुरू करते हो या कंप्यूटर सेंटर खोलते हो तो आपको कुछ कंप्यूटर की आवश्यकता होगी और छात्रों को सीखने के साथ-साथ आप वहां पर ऑनलाइन कम जैसे बिजली बिल भुगतान, एडमिशन फॉर्म, फोटो कॉपी, आधार कार्ड निकालना, जैसे कई सारे कार्य कर सकते हो और इस बिजनेस से आप महीने का ₹20,000 से ₹25000 आसानी से कमा सकते हो
21) पोल्ट्री फार्म का बिजनेस
गांव में पोल्ट्री फार्म का बिजनेस एक अच्छा विकल्प है जो मुर्गा व मुर्गी के उत्पादन से पैसे कमाने के लिए किया जाता है पोल्ट्री फार्म में मुख्यतः मुर्गा मुर्गी और अंडे उत्पादन का बिजनेस किया जाता है इसके अलावा आधुनिक तकनीक और कम समय में अधिक उत्पादन की क्रियाएं भी अपनाई जाती है इस बिजनेस को करने के लिए आपको थोड़ी सी जमीन पर एक फॉर्म का निर्माण करना होगा जहां पर आप मुर्गा मुर्गी पालन कर सके आपको इनके खाने का विशेष ध्यान रखना होगा और जब यह बड़े हो जाए तो आप इन्हें बेचकर मोटा पैसा कमा सकते हैं
22) इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का बिजनेस
गांव में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान एक बेहतरीन बिजनेस विकल्प है जिसमें आप अनेक प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान रख सकते हैं जैसे मोबाइल, लैपटॉप, चार्जर, टैबलेट, कंप्यूटर, जैसी अनेक प्रकार की चीज बेच सकते हो अगर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते हो तो आपको सबसे पहले अच्छी लोकेशन पर एक दुकान किराए से लेना होगा और अगर आपकी खुद की दुकान है तो बहुत बढ़िया । इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 1.5 लाख से 2 लाख रुपए लगेंगे जब आप इस बिजनेस को शुरू करें तो इस बिजनेस का प्रचार अवश्य करें प्रचार करने से लोगों को आपके इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का पता चलेगा और आपकी सेल्स बढ़ेगी बिजनेस चलने पर आप लाखों रुपए तक महीने का कमा सकते हैं
23) दवाई दुकान का बिजनेस
गांव में दवाई की दुकान का बिजनेस एक अहम भूमिका निभाता है गांव में कभी कोई बीमार पड़ जाए तो उसे 15 से 20 किलोमीटर दूर ले जाना पड़ता है अगर ऐसे में आप गांव में दवाई की दुकान डालते हैं तो आप गांव के लोगों की मदद भी कर पाओगे जिससे लोगों को बाहर न जाना पड़े और आसपास के गांव के लोग भी आपके पास आएंगे और आप अच्छा पैसा भी कम पाओगे यह बिजनेस करने के लिए आपके पास कुछ दवाई दुकान का एक्सपीरियंस या कोई डिग्री होना आवश्यक है और एक छोटी दुकान में आप यह दवाई का बिजनेस शुरू कर सकते हैं
24) ज्वेलरी बनाने का बिजनेस
गांव में पहले के लोग अलग-अलग किस्म के धातुओं से अलग-अलग ज्वेलरी या गहने बनाते थे पर अब इस काम को ज्यादा कोई नहीं करता है ऐसे में आप अपने हुनर से अच्छी डिजाइन वाले सोने – चांदी वह अन्य धातु के गहने बना सकते हो और आप इन्हें किसी वेबसाइट या किसी बड़े ज्वेलरी की दुकान पर जाकर बेच सकते हो ज्वेलरी बनाने के लिए आपको बर्तन, कटर मशीन व अन्य कुछ उपकरणों की आवश्यकता होगी पर अगर आप ज्वेलरी बनाने का काम अच्छे से करते हो तो आप इसमें महीने का 50,000 से 60,000 तक कमा सकते हो
25) हर्बल खेती का बिजनेस
गांव में हर्बल खेती का बिजनेस एक फायदेमंद बिजनेस है कुछ गांव में आज भी लोग हर्बल खेती करके बढ़िया पैसा कमा रहे हैं। और हर्बल खेती में सिर्फ जड़ी बूटियां या वनस्पति ही नहीं आते हर्बल खेती का मतलब होता है बिना रसायन के खेत में सब्जियां, गेंहू, चने, सोयाबीन, इत्यादि की फसलों का निर्माण करना जिसमें आप गांव में बनने वाले घरेलू खाद काम इस्तेमाल करते हैं यह हर्बल खेती का बिज़नस आज भी और भविष्य में भी हमेशा बुलंदियों पर रहेगा यह बिजनेस करने के लिए आपके पास पर्याप्त जमीन और आधुनिक उपकरण को होना आवश्यक है
26) मकान बनाने का कॉन्ट्रैक्ट
गांव में मकान बनाने वालों को गांव की भाषा में मिस्त्री कहा जाता है और गांव के लोग अपने घरों को बनवाने के लिए बाहर से किसी को नहीं बुलाते वह अपने गांव में रहने वाले मिस्त्री और उसके मजदूरों को ही अपने घर बनाने का कॉन्ट्रैक्ट दे देते हैं जिस तरह 2023 में प्रधानमंत्री आवास योजना आने पर लाखों लोगों को घर मिला हूं और गांव में रहने वाले मिस्त्री व ठेकेदारों ने लाखों रुपए कमाए ऐसे में आप किसी भी मकान का ठेका ले सकते हैं और किसी मिस्त्री और उसकी टीम को काम पर लगा सकते हो ऐसे में पूरा काम मिस्त्री और उसके मजदूर करेंगे आपको बस लोगों से पैसे लेकर उन्हें मिस्त्री को मजदुरी देना हे और बाकी बचा हुआ पैसा आपका हो जाता है
27) प्याज स्टोरेज का बिजनेस
गांव में प्याज स्टोर करने के लिए अक्सर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और लोगों के प्याज व्यवस्थित नहीं रखें जाने के कारण अक्सर खराब हो जाते हैं ऐसे में अगर आप अपने गांव में प्याज स्टोरेज बना सकते हो तो आप इस्तेमाल करने के लिए गांव के लोगों को दे सकते हो और लोगों से पैसा ले सकते हो ध्यान रखे स्टोरेज को बनाने के लिए आपके पास एक बड़ी जगह होनी चाहिए जिसमें अब प्याज स्टोर करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज बना और साथ ही वहां पर तापमान व उचित संचार की व्यवस्था होनी चाहिए
28) आचार व पापड़ का बिजली
गांव हो या शहर आचार व पापड़ हर एक इंसान को पसंद होता है और हर घर में आचार और पापड़ जरुर होता है ऐसे में अगर आप अपने गांव में रहकर यह बिजनेस शुरु करते हो और यह बिजनेस करके आज के टाइम में लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं इस बिज़नेस के लिए आपको विभिन्न प्रकार के मसालों की आवश्यकता पड़ेगी आप अपने घर से ही यह बिजनेस शुरु कर सकते हो और बाजार मे व ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हो
29) फूलो की खेती का बिजनेस
भारत देश में हर साल लाखों-करोड़ों का फूलों का व्यापार होता है और दिवाली पर हर घर को लोग फूलों से सजाते हैं ऐसे में अगर आप गांव में 1 से 2 एकड़ की जगह ले कर फूलों की खेती कर सकते हो तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है इसके लिए आपको जमीन, बीज, व अन्य कुछ उपकरणों की आवश्यकता होगी और फूल तैयार होने के बाद आप बाजार या मंडी में बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो यह बिजनेस हमेशा चलता रहता है हर सीजन यह बिजनेस किया जा सकता है
30) छोटा सिनेमाघर का बिजनेस
गांव में लोगों को फिल्में देखने का बहुत शौक होता है लेकिन शहर जाकर देखने में ज्यादा खर्च होने के कारण गांव के लोग सिनेमा देखने नहीं जाते ऐसे में आप अपने गांव में एक छोटा सिनेमाघर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हो जिसके लिए आपको एक अच्छी प्लेस देखना है जहां लोगों की आवक जावक रहती हो वहां पर आपको अपना छोटा सिनेमाघर तैयार करना है जिसके लिए आपको 2.5 लाख से ₹3 लाख तक इन्वेस्टमेंट करना होगा और तैयार होने पर आप आसपास के गांव में प्रचार करवा सकते हो जिससे आपके पास फिल्म देखने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाएगी और उससे आप मोटा पैसा कमा सकते हो
31) वेल्डिंग की दुकान का बिजनेस
गांव में वेल्डिंग की दुकान एक अच्छा आईडिया है और गांव में आप वेल्डिंग की दुकान डालकर अच्छा पैसा भी कमा सकते हो क्योंकि अक्सर गांव में किसानों की खेती में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण कहीं ना कहीं से टूट जाते हैं या गांव के लोगों को कुछ चीज वेल्डिंग करवाना होता है ऐसे में अगर आप अपने गांव में वेल्डिंग की दुकान लगाकर पैसा कमाना चाहते हो तो यह बहुत अच्छा मौका है क्योंकि आप वेल्डिंग की दुकान लगाकर रोज का 2000 से ₹3000 तक का पैसा कमा सकते हैं
32) प्रिंट करने का बिजनेस
गांव में आप पेंट करने के बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि गांव के लोग हर साल त्योहारों के समय पर अपने घरों को कलर करते हैं ऐसे में गांव में पेंट करने का बिजनेस एक उपयोगी बिजनेस साबित हो सकता है आप गांव में लोगों के घरों को, दुकानों को, पाठशाला, व अन्य कहीं जगह पर पेंट करने का कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हो जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हो और अगर आप इन्वेस्टमेंट करें तो आप पेंट बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हो और बाजार व ऑनलाइन बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं
33) सूअर पालन का बिजनेस
गांव में जिस तरह आप पशुपालन, मुर्गी पालन, व मछली पालन, का बिजनेस करते है इस प्रकार आप गांव में सूअर पालन का बिजनेस भी कर सकते हैं इसके लिए आपको एक फॉर्म की आवश्यकता होगी जहां पर्याप्त मात्रा में हवा व संचार हो और सूअर के लिए पशु आहार की जरूरत होगी आप इन सूअरों को पालतू सूअर भी कह सकते हैं इन सूअर की विदेश में अच्छी डिमांड होती है ऐसे में आप इस बिजनेस से लाखों कमा सकते हैं
34) अनाज खरीदने व बेचने का बिजनेस
गांव में अनाज खरीदने व बेचना बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसमें आपको गांव के लोगों से अनाज खरीदना है और अनाज एकत्रित होने पर आप उसे मंडी या किसी बड़े व्यापारी को अच्छी कीमतों पर बेच सकते हो और इस बिजनेस में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ती आपको सिर्फ एक अनाज तोड़ने वाला कांटा या तराजू लाना है और आपका अनाज का बिजनेस शुरू हो जाएगा
35) ट्रैक्टर को भाड़े पर चलना
गांव में कई किसान व अन्य लोग ऐसे भी होते हैं जिनके पास ट्रैक्टर नहीं होता है और बहुत से लोगों को अपना सामान एक जगह से दूसरी जगह ले जाना होता है तो आप वह काम कर सकते हो और किसानों को भी अपने खेत में हाल लगाना, बीज बोना व अनाज को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए ट्रैक्टर की आवश्यकता होती है और ऐसे में आप वहां पर ट्रैक्टर भाड़े पर चला कर अच्छा पैसा कमा सकते हो रोज ट्रैक्टर चलाने पर आप ₹2000 से ₹2500 तक कमा सकते हो
Q
35+ Village Business Ideas in Hindi FAQ
Q. गांव के कितने पैसे से बिज़नेस शुरू किया जा सकता है ?
Ans – गांव में आप 1000 रूपए से लगाकर 1 लाख रूपए से भी ज्यादा का बिज़नेस शुरू कर सकते हो
Q. गांव में बिज़नेस से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?
Ans – गांव में आप किराना दुकान से रोज़ 2000 रूपए, आटा चक्की से रोज़ 1500 रूपए और कुछ काम ऐसे भी होते है जिससे लाखो रूपए महीने के कमाए जा सकते है
Q. गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस कोनसा है ?
Ans – गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस – 1. किराना दुकान का बिजनेस, 2. आटा चक्की का बिजनेस, 3. चाय की दुकान का बिजनेस, 4. नाश्ते की दुकान का बिजनेस
Q. गांव में बिना पैसा लगाये कोनसा बिज़नस कर सकते है ?
Ans – गांव में बिना पैसा लगाये आप – Imstagram Page, Youtube Channel, Freelancing Work, Blog Website बनाकर लाखों रूपए महीना कमा सकते हो वो भी घर बैठे