डीपफेक से परेशान सुपरस्टार: भारत में साइबर ठगी को रोकने के लिए किस तरह के कानून बनाने होंगे?

भारत के कई हिस्सों में डिपफेक द्वारा साइबर ठगी के मामले भी सामने आए हैं.

रश्मिका मंदाना के एक वायरल वीडियो ने भारत में डीपफेक को फिर से चर्चा में ला दिया है.

अमिताभ बच्चन समेत कई हस्ती इस पर कठोर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

रश्मिका ने पोस्ट लिखकर कहा है कि एक समुदाय के तौर पर हमें इस पर ध्यान देने की जरूरत है.

डीपफेक पर कंट्रोल के लिए किस तरह के कानून बनाने होंगे?

डीपफेक के लिए चीन की तरह ही भारत सरकार को भी अलग से कानून बनानी चाहिए. क्योंकि, इसमें साइबर ठगी के साथ-साथ पोर्नोग्राफी को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.

अगर डीपफेक पर कोई ठोस कानून नहीं बनता है, तो साइबर ठग इसका दुरुपयोग जारी रख सकते हैं.