चीन में सबसे तेज इंटरनेट सर्विस लॉन्च की स्पीड 1.2TB प्रति सेकंड: एक सेकंड में भेज सकेंगे 150 HD फिल्में

चीन में अमेरिका और दक्षिण कोरिया से 10 गुना ज्यादा तेज इंटरनेट सर्विस शुरू की है

हुआवेई कंपनी का दावा नेटवर्क 1.2 टेराबिट प्रति सेकंड स्पीड से डाटा ट्रांसमिट करता है

हुआवेई टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसिडेंट वांग लेई ने बताया कि एक सेकंड में 150 HD फिल्में बराबर डाटा ट्रांसमिट कर सकते हैं

नेटवर्क ने सभी ऑपरेशन टेस्ट को पार कर लिया है

इस सक्सेस के पीछे सिंधुआ विश्वविद्यालय, चाइना मोबाइल, हुआवेई टेक, ने मिलकर काम किया है

जापान ने बनाया इंटरनेट स्पीड का नया रिकॉर्ड 319TB प्रति सेकंड