2024 में लॉन्च होगा निसार NASA - ISRO का वह मिशन जो पहले ही कर देगा भूकंप की भविष्यवाणी

NASA+ISRO = NISAR

NASA - ISRO ने NISAR पर काम लगभग पूरा कर लिया है अब मिशन प्रशिक्षण के दौर पर

माना जा रहा है कि 2024 की पहली तिमाही में इसे लॉन्च किया जाएगा

जो धरती पर आने वाली हर आपदा का पहले ही संकेत दे देगा

जीपीएल की निर्देशन ने यह जानकारी दी कहां मिशन दोनों देशों के लिए जरूरी

नासा और इसरो मिलकर सिंथेटिक रडार (NISAR) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है

यह मिशन 2024 में लॉन्च होगा जो धरती की निगरानी करेगा

साथ ही पर्यावरण में हो रहे बदलाव व भूकंप की जानकारी देगा