अमेरिका में टेस्ला फैक्टरी पहुंचे पीयूष गोयल: मस्क बोले कैलिफोर्निया नहीं आ पाने के लिए खेद है
पीयूष गोयल में विजिट की कैलिफोर्निया में टेस्ला की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी
हाला की इस दौरान कंपनी के मालिक एलॉन मुस्क वहां मौजूद नहीं थे
मस्क X पोस्ट: आपका फैक्टरी में आना सम्मान की बात है और कैलिफोर्निया ना आ पाने के लिए मुझे खेल है
पीयूष गोयल ने टेस्ला में भारतीय इंजीनियरों और फाइनेंस प्रोफेशनल को सीनियर पोस्ट पर काम करते थे खुशी जताई है
गोयल ने मस्क को मिस किया और मस्क के जल्द स्वस्थ होने की कामना की