व्हाट्सएप में वॉइस चैट फीचर रोल आउट किया: वॉइस कॉलिंग की मदद से ग्रुप में 128 लोग करेंगे बात
मेटा की इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने वॉइस चैट फीचर को रोल आउट कर दिया है
कंपनी में यह फीचर बड़े ग्रुप में चैटिंग करने के लिए तैयार किया है
इस फीचर को उसे ग्रुप में यूज कर सकेंगे जिसमें कम 33 और अधिक 128 लोग होंगे
व्हाट्सएप में हाल ही में बीटा यूजर्स के लिए वॉइस चैट फीचर्स रोल आउट किया है
लेकिन अब इसे Android और ISO यूजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं
कुछ फीचर से जो कॉलिंग में इंटरेस्टेड नहीं है वह ग्रुप में डिस्टर्ब नहीं होगा